अगर ये रेखा हैं आपके हाथो में तो मशहूर बनने के हैं पूरे असार, बस इतना सा करना हैं और…

यह रेखा अनामिका अंगुली के नीचे सूर्य पर्वत पर देखने को मिलती है। सूर्य रेखा, जीवन-रेखा, चन्द्र-पर्वत, मंगल के मैदान, मस्तक-रेखा एवं ह्रदय रेखा के किसी भी स्थान से प्रारम्भ हो सकती है। इसे अपोलो रेखा,

बुद्धि की रेखा या सफलता की रेखा भी कहते है। भाग्य रेखा की भांति इसके प्रभाव को हाथ की बनावट के अनुसार देखना चाहिए। उदाहरण के लिए दार्शनिक, नुकीले एवं चपटे हाथों पर यह अच्छे रूप में देखने को मिलती है। 

सूर्य रेखा सफलता में वृद्धि करती है सूर्य रेखा एक सशक्त भाग्य रेखा के साथ मिलकर सफलता में वृद्धि करती है और व्यक्ति को प्रसद्धि एवं जीवन में विशिष्टता दिलाती है। किन्तु ऐसा तभी होता है जब वह हाथ की रेखाओं में इंगित जीवनवृत्ति एवं कार्यक्षेत्र के अनुसार हो।

भिन्न स्थिति में वह जातक की उस मनोवृत्ति से संबंध रखती हो, जो कला से समंबंध रखती है। किन्तु यदि हाथ के अन्य लक्षण भी इसी प्रवृत्ति के अनुकूल नहीं होते है तो ऐसा व्यक्ति मात्र कला का प्रशंसक बनकर रह जाता है, लेकिन उसमें कला को प्रदर्शित करने की क्षमता नहीं होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com