जब घर में कोई स्पेसल फंक्शन हो या कोई खास मेहमान घर पर आएं. तो ऐसे में घर पर चॉकलेट मॉन्क ड्रिंक्स बनाये और मेहमानो को खुश करे.
सामग्री –
2 स्कूप – वनीला आइसक्रीम
आधा टीस्पून – कॉफी पाउडर
10 मिली – हेजलनट सीरप
2 टीस्पून – चॉकलेट सीरप
100 मिली – दूध
3-4 – आइस क्यूब्स।
विधि –
1. एक ग्लास में 1 टीस्पून चॉकलेट सीरप डालकर स्प्रेड कर लें ताकि जब इसे पोर करें तो चॉकलेटी लेयर नजर आए.
2. अब बची सभी सामग्री को किसी बडे ग्लास में डालकर मिक्स कर लें.
3. अब धीरे-धीरे उसे चॉकलेट की लेयर वाले ग्लास में डालें और ऊपर से एक चुटकी कॉफी पाउडर डालें और सबको सर्व करें