हर एक धर्म में और हमारे जीवन में जानवरों का बहुत महत्व होता है तो आज हम आपको बताने जा रहें कि हमारे शास्त्रों के अनुसार जानवरों को क्या खिलाने से हमे क्या फायदा होता है तो चलिए जानतें है –
+ गाय को भोजन रोटी या चारा खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी।
+ कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे।
+ कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे।
+ पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा।
+ मछली को खिलाने से समृद्धि बढ़ेगी।