विवादित सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि अगर गुजरात पुलिस ने “वास्तविक मुठभेड़” न की होतीं तो शायद पाकिस्तान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (वर्तमान प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को हत्या की साजिश में कामयाब हो गया होता।
सोहराबुद्दीन-तुलसीराम प्रजापति मुठभेड़ मामले में शुक्रवार को मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत का फैसला आने के बाद वंजारा ने कहा कि गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश की पुलिस को गुजरात की तत्कालीन भाजपा सरकार और केंद्र की संप्रग सरकार के बीच राजनीतिक लड़ाई में “बलि का बकरा” बनाया गया।
वंजारा भी इस मामले में एक आरोपित थे, लेकिन तीन साल पहले विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। वंजारा ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी योजना में सफल हो गया होता तो उसने गुजरात को भी जम्मू-कश्मीर की तरह आतंकवाद प्रभावित राज्य बना दिया होता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal