मनुष्य के शरीर में मौजूद सभी अंग महत्वपूर्ण होते हैं. हर अंग का अपना अलग ही महत्व होता है. बात की जाए व्यक्ति के नाक की तो व्यक्ति का नाक एक ऐसा महत्वपूर्ण अंग है जिसकी मदद से व्यक्ति सांस लेता है. व्यक्ति के नाक में धूल-मिट्टी की वजह से गंदगी जम जाती है. जब किसी के नाक में गंदगी जम जाती है, तो बहुत से लोग गंदगी जमने की वजह उसको बिना शरमाएँ साफ कर लेते हैं, वहीं कुछ लोग शर्माते हैं और जब अकेले होते है तभी नाक की सफाई करते हैं.
ये तो आपको भी पता होगा कि नाक को साफ करने के लिए नाक के अंदर उंगली डालते हैं. जो भी व्यक्ति नाक में उंगली डालता है उसको कुछ समय के लिए तो नाक में उंगली डालने से बहुत ज्यादा सुकून मिलता है, लेकिन उसको ऐसा करते हुए जो भी व्यक्ति देखता है उनको ऐसा करते देखकर दूसरे व्यक्ति को बहुत अजीब लगता है
बता दें कि व्यक्ति के नाक के अंदर चिकनाई जम जाती है जो गर्मी और हवा की वजह से सूखकर और भी ज्यादा सख्त होती है. जब ये चिकनाई सूखकर सख्त हो जाती है तब व्यक्ति नाक के अंदर उंगली डालकर उसको साफ करता है. ऐसा करने से नाक के अंदर जमी गंदगी तो साफ हो जाती है, लेकिन नाक की मुलायम त्वचा में चोट लग जाती है. जिस वजह से नाक के अंदर खड्डा बन जाता है और जब सुखा हुआ म्यूकस सिकुड़कर छोटा हो जाता है तब हमारा मन करता है कि हम नाक में बार-बार उंगली डालें.
आपने अपने आसपास ऐसे बहुत से लोग देखें होंगे जो नाक में उंगली डालते हैं और उनकी देखा-देखी छोटे बच्चे भी ऐसा करते हुए हमेशा नाक में उंगली डालकर रखते हैं. छोटे बच्चों के नाक की अंदर की स्किन बहुत कोमल होती है इसलिए जब वो नाक में उंगली डालकर रखते है तब उनके नाक में से खून निकलने लगता है.
बहुत से लोगों को लगता है कि नाक को साफ करने से हाथ गंदे होते है और हमें नाक में उंगली डालने के बाद हाथ धोकर ही खाना खाना चाहिए. यदि हम नाक में डाले गए हाथ से खाना खाते तो वो गंदगी हमारे शरीर के अंदर वास करने लगती है और हमें नुकसान होने लगता है, लेकिन अब एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि नाक के अंदर डाली गई उंगली वाले हाथ से अगर खाना खाया जाए तो सेहत अच्छी रहती है.
एक प्रोफेसर ने शोध में खुलासा किया है कि नाक में निकल रही गंदगी को अगर कोई व्यक्ति खाता है तो उसके शरीर में कोई भी बीमारी कभी भी वास नहीं करती. इसलिए इस प्रोफेसर ने सलाह दी है कि हर किसी व्यक्ति को नाक में डाले गए हाथ से ही खाना खाना चाहिए, ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।