ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष और नायब शहर काजी पीर सैय्यद अशरफ हुसैन कादरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली के दौरान मुसलमान तीन-चार घंटे तक सड़कों पर न निकलें। जरूरी काम पर जाने से भी एहतियात बरतें। अगर कोई बच्चा नासमझी में रंग डाल देता है तो उससे उलझने और झगड़ने की जरूरत नहीं है।
अपने घर आकर पानी से रंग को धो दें। रंगों के पानी से कपड़े नापाक नहीं होते हैं। उन्होंने शहर के मुसलमानों और मस्जिद के इमामों से आग्रह करते हुए कहा कि होली और जुमा एक दिन पड़ रहा है। नमाज विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर होती है। जिन इलाकों में मिलीजुली आबादी है, उन क्षेत्रों में जुमे की नमाज का समय आपसी सलाह-मशवरे से अगर जरूरी हो तब्दील कर लें।
होली और जुमा शांति और सोहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। छोटी-मोटी बातों पर कानून अपने हाथ में न लें। हिंदू लोगों से अपील करते हुए कादरी ने कहा कि हिजाब पहनी महिला और रोजेदार मुसलमान पर रंग न डालें। बच्चों को भी इस बारे में समझाएं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
