नवरात्रि का व्रत शक्ति की आराधना और उपासना के लिए रखा जाता है। चैत्र नवरात्रि इस बार 6 अप्रैल से आरम्भ हो रहे हैं। नवरात्रि पर कई तरह के शुभ संयोग एक साथ बन रहे हैं। शास्त्रों में नवरात्रि के दिनों में उपवास रखते हुए कुछ जरूरी सावधानियां बताई गई है जिसका पालन करने से ही पूजा और उपवास का शुभ फल प्राप्त होता है।
– नवरात्रि में उपवास में व्यक्ति को बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए।
– अगर नवरात्रि में कलश की स्थापना करते हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इस समय घर को खाली छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहिए।
– नवरात्रि में नॉन वेज, प्याज, लहसुन नहीं खाना चाहिए।
– नवरात्रि के पूरे नौ दिन तक नींबू काटना अशुभ होता है।
– विष्णु पुराण के अनुसार मां दुर्गा के इन नौ दिनों में दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए। इससे व्रत रखने का उचित फल नहीं मिलता।
– नवरात्रि पर चमड़े से बनी हुए चीजें जैसे बेल्ट, बैग और जूते-चप्पल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
– नवरात्रि में काले कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए।
– नवरात्रि के उपवास में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
चैत्र नवरात्रि 2019 के शुभ संयोग
6 अप्रैल- घट स्थापना रेवती नक्षत्र में
7 अप्रैल- सर्वार्थ सिद्धि शुभ योग द्वितीया
8 अप्रैल- कार्य सिद्धि रवि योग तृतीया
9 अप्रैल- सर्वार्थ सिद्धि यो चतुर्थी
10 अप्रैल-लक्ष्मी पंचमी योग पंचमी तिथि
11 अप्रैल- षष्ठी तिथि रवियोग
12 अप्रैल- सप्तमी तिथि सर्वार्थसिद्धि योग
13 अप्रैल- अष्टमी तिथि स्मार्त मतानुसार
14 अप्रैल-रवि पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि नवमी वैष्णव मतानुसार