इस युवा पीढ़ी में फैशन का भूत सवार है। हर बिगड़ी हुई चीज का फैशन बना लेते है लेकीन यह हमारे लिए किस्मत के दरवाजे बंद भी कर सकती है। आजकल के इस दौर में लोगो में फटी हुई जींस पहनने का बहुत फैशन चल रहा है। लेकिन वास्तु के अनुसार जो कपड़े हम पहनते है उनका भी हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है।
फैशन भी हो सकता है आपकी बर्बादी की वजह
कभी भी कटे फाटे कपड़े पहनकर बाहर नहीं जाना चाहिए जो फ़टे हुए हो क्योकि ऐसे कपडे आपके गुड लक को बैड लक में बदल सकते है। ऐसे कपडे पहनने से घर में दरिद्रता आती है।
कई लोग शाम के समय कपडे धोकर सूखने को डाल देते है और रात भर कपडे बहार ही पड़े रहते है। रात में एनर्जी निगेटिव घूमती रहती है, जो हमारे कपड़ों में भी आ जाती है और इन कपड़ों का असर हम पर भी होता है।