अगर आप भी करते हैं CASUAL सेक्स तो हो सकता है नुकसानदायक

कई बार तनाव से बचने के लिए तो कई बार डेटिंग एप के झांसे में आकर युवा कैजुअल सेक्‍स में पड़ जाते हैं. कई बार ऐसा होता है जब आप किसी के साथ भी कैजुअल सेक्‍स के लिए तैयार हो जाते हैं. खासतौर से महिलाओं में तो कई बार गिल्‍ट इतना ज्‍यादा बढ़ जाता है कि वे आत्‍महत्‍या जैसे कदम उठाने से भी नहीं चूकतीं. ये आपके लिए बुरा ही होता है. जानिए इसके नुकसान. 

क्‍या होता है कैजुअल सेक्‍स 

किशोरों और नौजवानों या किसी भी आयु के लोगों बीच कैजुअल सेक्स उस यौन सम्बंध को कहते हैं जिसमें किसी प्यार के बादे के बिना या लम्बे समय की रिलेशनशिप की आस के बिना लोग आकस्मिक सेक्स का मजा लेते हैं. विभिन्न डेटिंग ऐप, बाज़ार में उपलब्ध आसन कॉन्ट्रसेप्टिव यानी गर्भ निरोधक हर आयु के लोगों को, विशेष रूप से युवा लड़के और लड़कियों को इस दिशा में अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

भावनाएं होती हैं आहत
सेक्स और प्यार आपकी भावनाओं को अत्यधिक रुप से प्रभावित करते हैं. महिलाएं भावनात्मक रुप से कमजोर होती है और कैजुअल सेक्स (Casual sex) के बाद वे अक्सर उतनी खुश नहीं होती है जितना की पुरुष होते हैं. एक रिसर्च में पाया गया की 80 प्रतिशत पुरुष कैजुअल सेक्स के बाद खुश रहते हैं जबकि सिर्फ 50 प्रतिशत महिलाओं को ही ऐसा करना अच्छा लगा. महिलाएं कैजुअल सेक्स के बाद सोचती है कि उन्होंने खुद का इस्तेमाल होने दिया जो की सही नहीं है.  

बदल जाता है व्‍यवहार
जो लोग मजे के लिए सेक्स करते हैं एक समय बाद वे किसी से भी कमिटमेंट करना नहीं चाहते हैं और सिर्फ सेक्स करना चाहते हैं. कैजुअल सेक्स करने के बाद लोगों के व्यवहार में अक्सर परिवर्तन देखा जाता है. वे सेक्स के लिए पार्टनर खोजते रहते हैं और किसी भी रिश्ते में ईमानदार (faithful) नहीं रह पाते हैं.

यौन संचरित रोगों का खतरा
बहुत बार लोग बिना कंडोम (condom) के भी सेक्स कर लेते हैं. ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है क्योंकि ऐसा करने से सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिज़ीज (Sexually Transmitted Diseases) यानि की यौन संचरित बीमारी हो सकती है. एड्स (AIDS) जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी इसमें बना रहता है इसलिए हर बार इसे सुरक्षित मानना ठीक नहीं होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com