अगर आप भी करते हैं यह 7 चीजें दान, तो गुड लक बदल सकता है ‘बेड लक’ में

यूं तो दान की महिमा से ग्रंथ भरे पड़े हैं। लेकिन शास्त्रों में यह भी लिखा है कि किस तरह का दान आपके जीवन के लिए अशुभ हो सकता है। आपका गुड लक, बैड लक में भी बदल सकता है।

झाडू दान करना भी अशुभ फलदायक माना जाता है।
स्टील से बनी किसी भी वस्तु का दान करने से बचना चाहिए।
किसी पंडित या संपन्न व्यक्ति को पहने हुए व पुराने कपड़ों का दान देना अशुभ होता है।
तेल दान करना शनि की शांति के लिए अच्छा होता है, लेकिन खराब या उपयोग किया गया तेल दान करना अशुभ फलों का कारण बनता है।
ताज़ा खाना दान करना अच्छा माना जाता है, लेकिन बासी खाना दान करना अशुभ माना जाता है।
कॉपी-किताब या धार्मिक ग्रंथों का दान करना अच्छा होता है, लेकिन वे फटे हुए हो तो फिर उनका दान करने से बचना चाहिए।
धारदार या नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, नैल कटर, कैंची, तलवार आदि दान में देना आपके लिए बेडलक का कारण बन सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com