बाल हटाने के लिए वो पार्लर जाती हैं और काफी खर्च भी करती हैं. लेकिन इन्ही बालों को घर पर भी निकाल सकती हैं. जी हाँ, कुछ घर के आसान तरीके हैं जिससे आप अपने चेहरे पर उग रही दाढ़ी मूछ को साफ़ कर सकती हैं.कई बार देखा जाता है कि महिलयों के चेहरे पर दाढ़ी मूछ निकल आती, यानी चेहरे के बाल कई बार ज्यादा दिखने लगते हैं जो बहुत ही भद्दे लगते हैं. आइये जानते हैं उन टिप्स को.
आवश्यक सामग्री:
चीनी, दही, ओटमील स्क्रब, नींबू का रस और शहद चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं.
ऐसे करें इनका उपयोगः
* चार चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे रूई से चेहरे पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें.
* आधा चम्मच जौ का दलिया में आठ बूंद नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिला कर 15-20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर धो लें और इसे सप्ताह में दो दिन लगाएं.
इस एक्ट्रेस ने सरेआम 74 वर्ष के एक्टर के साथ किया लिपलॉक, तस्वीरें देखकर होश उड़ जायेगें
* एक चम्मच शहद में दही मिलाकर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और सूखने पर चीनी से हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं. चेहरा धोने के बाद टोनर या मॉइस्चराइजर मालिश करे.
* मकई का आटा, एक चम्मच चीनी और एक अंडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद धो लें.
* एक कटोरी मसूर दाल को रात भर के लिए भिगों दें. इसे पीस कर इसमें पिसा आलू मिला लें. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें.