गर्मियों का मौसम आते ही गर्म हवाओं के साथ तापमान के बढ़ने से लू लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। क्योकि इन दिनों हमारे शरीर में होने वाली पानी और नमक की कमी ही लू लगने का कारण बनती है। इस मौसम में थोड़ी सी असावधानी जीवन के लिए घातक हो सकती है। लू का शिकार न हों, इसके लिए सर्तक रहने की जरूरत हैं। गर्मी के मौसम में ऐसे लू से बचा जा सकता है।
– गर्मी के दिनों में घर से निकलने से पहले अच्छे से पानी पी लें।
-भरपेट भोजन करके ही घर से निकलें
-सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें।
-धूप में निकलते समय अपना सिर ढ़कें इसके लिए छाता, टोपी, तौलिया आदि का प्रयोग करें।
– ओआरएस या घर में तैयार लस्सी, छांछ, नीबू पानी, आम का पन्ना आदि का नियमित सेवन करें।
-लू लगने और ज्यादा गर्मी में शरीर पर घमौरियां हो जाती हैं। बेसन को पानी में घोलकर घमौरियों पर लगाने से फायदा होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal