एडवेयर ट्रोजन की एक्टिविटी में भी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन ये गिरावट 8% के साथ बेहद मामूली गिरावट थी।

गूगल अकसर अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से मैलवेयर ऐप्स को हटाता है, जो किसी न किसी तरह से Android यूजर्स के लिए खतरा साबित होते हैं। गूगल play वर्तमान में भी कई खतरनाक ऐप्स से लैस है, जो इस बात से साबित होता है कि एक पॉपुलर एंटी मैलवेयर कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाले ऐसे ऐप्स की लिस्ट के बारे में अलर्ट किया है, जिनमें वायरस है। ये फेक ऐप्स यूजर्स का निजी और अहम डेटा चुराने का काम करते हैं। रिपोर्ट में इन ऐप्स के नाम भी बताए गए हैं।
Dr Web ने मोबाइल डिवाइस पर वायरस एक्टिविटी के रिव्यू की एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसके अनुसार, मैलवेयर एनालिस्ट्स ने गूगल प्ले स्टोर पर दर्जनों खतरनाक ऐप्स की खोज की है। इनमें एडवेयर ट्रोजन, स्कैमर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नकली ऐप, निजी और गोपनीय डेटा चुराने वाले सहित कई अन्य ऐप्स शामिल हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal