इस दुनिया में अमीर बनने की इच्छा तो सब की होती है, लेकिन अफ़सोस कि हर व्यक्ति की ये इच्छा पूरी नहीं हो पाती. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाये है, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी अमीर बन सकते है.वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ आपको किसी उपाय के बार में नहीं, बल्कि सच में एक खबर के बारे में ही बताने वाले है. गौरतलब है कि यदि आपके पास पांच रूपये के माता वैष्णो देवी वाले सिक्के है, तो आप भी अमीर बन सकते है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है.
वर्तमान समय में सिक्के रखने में भले ही लोगों को समस्या होने लगी हो, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिक्कों का महत्व खूब बताया गया है। ऐसे ही कुछ सिक्कों का महत्व बहुत है। इसी वजह से दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पूजन में सिक्कों का पूजन आज भी किया जाता है। ऐसे ही कुछ प्रकार के सिक्कों के बारे में हम आपको बताने जा रहे है कि अगर ऐसे सिक्के आपके पास है तो निश्चित ही ये खबर आपके लिए खुश करने वाली है।
असमर्थ को समर्थ करने वाली शक्ति को माँ के नाम से जाना जाता है। प्रभु की निराकार रूप को ही शिव एवं शक्ति के साकार रूप में माना गया है। शक्ति की पूजा परम्परा हमारे देश में सदियों से चली आ रही है। यह एक अदृश्य शक्ति हैं जिसे भक्त हमेशा अपने आस-पास महसूस करते हैं। इन्हीं शक्तियों मे से एक है माँ वैष्णो देवी। यह एक सिद्द पीठ है जो महासरस्वती, महाकाली और महालक्ष्मी देवी के प्रतीक के रूप में है और भक्तों में माँ वैष्णो के प्रति बहुत आस्था और विश्वास है |जैसा की हम सभी जानते है की दिवाली आ रही है तो ऐसे में माँ की पूजा का अत्यधिक महत्व होता है और हर कोई अपने घर में ऐसा सिक्का लाना चाहता है जिसमे देवी देवताओं की फोटो बनी हो |
ऐसे में अगर आपके पास माँ वैष्णो देवी के चित्र वाला सिक्का है तो ये आपको मालामाल बना सकता है |जी हाँ बता दे कि इसके एक तरफ अशोक स्तम्भ भी बना हुआ है और उसी के नीचे पांच रूपये लिखा है. इसके साथ ही सिक्के के दूसरी तरफ माता वैष्णो देवी की प्रतिमा को दर्शाया गया है. गौरतलब है कि इसके ऊपर ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में लिखा है और पहले इन सिक्को का वजन करीब छह ग्राम था|
इतना ही नहीं इन सिक्कों पर 2002 भी लिखा हुआ है जो कि बहुत लकी है। इन सिक्कों की मांग बाजार में काफी ज्यादा है। जिसके कारण ये बहुत कीमती है। सरकार ने 2002 में इन सिक्कों को जारी किया था और इन पर माता वैष्णो रानी का चित्र छपा था और इसी के कारण इन सिक्कों को शुभ माना जाता है और इन्हें हर कोई पाना चाहता है। जिसके लिए कोई भी इन सिक्कों को खरीदने के लिए लाखों रुपए दे सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal