आज के समय में अधिकांश पुरुषों में इस बात को जानने के लिए बेताब रहते है कि लिंग बढ़ाने का तरीका व लिंग को लंबा करने की विधि को लेकर कई प्रश्न होते है. लेकिन यह दावे करने वाली सभी वेबसाइट क्या सच कहती होगी? इस बारे में सभी लोग असमंजस में रहते हैं. भारतीय पुरुषों के बीच लिंग के आकार को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है. वहीं लोग कुछ गलत तरीकों को अपनाकर अपने लिंग के साइज को बढ़ाने के उपाय खोजते रहते हैं. पुरुषों में इस अंग को बढ़ाने की उत्सुकता के चलते ही लिंग बढ़ाने की दवाओं व उत्पादों का बाजार आज अरबों रुपयों पर पहुंच गया है.
विशेषज्ञों का मनना हैं कि अपने लिंग को छोटा मानकर तनाव में रहने वाले अधिकतर पुरुषों के लिंग की लंबाई सामान्य ही होती है. वहीं विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि लिंग बढ़ाने व लंबा करने की दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले पुरुषों को उस विषय पर डॉक्टरों से सहाल ले लेनी चाहिए.
लिंग बढ़ाने के घरेलू, प्राकृतिक उपाय और दवा: लिंग का आकार बढ़ाने के तरीके तो बहुत है, लेकिन कुछ काम करते है, तो कुछ नहीं. अगर आप अपने लिंग को लंबा और मोटा करने के तरीके खोज रहें हैं.
गोखरू – गोखरू एक स्वदेशी औषधी है और यह गर्म क्षेत्रों में पाई जाती है. हमारे देश में यह जड़ी बूटी आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही प्रयोग में लाई जाती रही है. इसको शरीर की मजबूती व कमजोरी को दूर करने के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है.
जिनसेंग (Ginseng) – जिनसेंग दक्षिणी कोरिया, साइबेरिया व उत्तरी कोरिया में पाई जाने वाली औषधी है. इस जूड़ी बूटी में मौजूद तत्व हमारी नसों को ठीक करने का काम करते हैं.
गिंको बाइलोबा (Gingko Biloba) – गिंको बाइलोबा जड़ी बूटी दिमागी क्षमता को बढ़ाने का काम करती है. इसके अलावा यह हमारे शरीर और लिंग में रक्त के संचार में बढ़ोतरी करती है. लिंग को लंबा करने की दवा के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अध्ययन में पाया गया है कि सेक्सुअल क्रियाओं में आने वाली बाधा से होने वाले अवसाद को दूर करने के लिए गिंको बाइलोबा काफी फायदेमंद होती है.