आपने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम को हमेशा ही मैदान पर अपनी गेंद से जलवा दिखाते हुए देखा होगा. लेकिन ये पाकिस्तानी जोड़ी आज कल एक्टिंग में अपने जौहर दिखा रही है. हाल ही में शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एड शूट करेंगे. लेकिन लगता है फैंस को इस जोड़ी का ये अवतार पसंद नहीं आया है. फैंस का कहना है कि अपने बचपन के हीरो को इन हालत में देखना सुखद नहीं है.

देखें क्या बोले फैंस…
इससे पहले भी अकरम और अख्तर की जोड़ी ने एक एड वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हुआ था.
दरअसल, ये जोड़ी पाकिस्तान के गेम शो ‘जियो खेलो पाकिस्तान ‘ को होस्ट करेगी, जिसके लिए ये प्रोमो शूट किया गया है. प्रोमो में दोनों खिलाड़ी कॉमेडी करते हुए नज़र आ रहे हैं. सुल्तान ऑफ स्विंग और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ये जोड़ी का ये कार्यक्रम जल्द ही रिलीज होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal



