अखिलेश का तंज, बोले- 'जब भाजपा के सांसद और विधायक के बीच जूते चल रहे हैं और...तो...'

अखिलेश का तंज, बोले- ‘जब भाजपा के सांसद और विधायक के बीच जूते चल रहे हैं और…तो…’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की शासन व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया। इस बार अखिलेश ने बीजेपी सांसद रेखा वर्मा और महोली विधायक शशांक त्रिवेदी के बीच हुए विवाद को लेकर तंज कसते हुए सरकार को घेरा है।अखिलेश का तंज, बोले- 'जब भाजपा के सांसद और विधायक के बीच जूते चल रहे हैं और...तो...'अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि “जब भाजपा के सांसद और विधायक के बीच जूते चल रहे हैं और कैबिनेट मंत्री के समधी की सरे आम हत्या की जा रही है, तो प्रदेश की जनता किससे उम्मीद करे. यही है सुशासन के झूठे दावे का सच और ग़ैर क़ानूनी लोगों को पालने-पोसने वालों की अव्यवस्था मतलब न क़ानून-न व्यवस्था, प्रदेश का हाल ख़स्ता.”

अखिलेश यादव ने सीतापुर जिले में हुई घटना का जिक्र किया है। जहां कंबल वितरण कार्यक्रम में बीजेपी सासंद रेखा वर्मा और विधायक शशांक त्रिवेदी के बीच हुए विवाद में सांसद जूती उतारकर विधायक पर टूट पड़ीं। यही नहीं उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को भी धमकी दी थी। साथ ही उन्होंने एसडीएम को औकात में रहने की चेतावनी भी दे डाली। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com