इनके बीच कैराना व नूरपुर में उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। संभावित बैठक में चुनावी गठबंधन व सीटों पर भी बात होने की संभावना है। इस बैठक के लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, वहीं दोनों पार्टियां अपनी सांगठनिक ताकत को मजबूत करने में जुट गई हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश बसपा अध्यक्ष राम अचल राजभर ने बृहस्पतिवार को पार्टी की मासिक बैठक में संगठन को विस्तार देने के लिए पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बूथ कमेटी के गठन का काम 31 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया। बूथ कमेटियां बनाने में यह ख्याल रखा जाएगा कि इसमें 50 प्रतिशत युवकों की भागीदारी हो। प्रदेश अध्यक्ष ने निष्क्रिय सदस्यों को हटाकर उनकी जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल करने का निर्देश दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal