फिल्म अभिनेता अक्षय शाहिद कपूर का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अब वो इस मुकाम पर पहुंच गए हैं जिसकी तुलना न तो अक्षय कुमार जिसे सीनियर से की जा सकती है और न ही दो- तीन पुराने किसी फिल्मी स्टार से।
अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन के दौरान जागरण डॉट कॉम से हुए विशेष बातचीत में शाहिद ने कहा कि उनकी तुलना अक्षय कुमार से नहीं की जानी चाहिए। दरअसल ये सवाल इसलिए हुआ था कि फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू यह सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म है और अक्षय कुमार आजकल इस तरह के मुद्दे उठा कर समाज में संदेश देने वाली फिल्मों में काम कर रहे हैं । इसी के चलते शाहिद कपूर ने यह बातें कही। शाहिद कपूर कहते हैं, “अक्षय कुमार से मेरी की तुलना करना ठीक नहीं है। वह मेरे सीनियर है। मुझ से कहीं अधिक फिल्में कर चुके हैं। ठीक इसी प्रकार 2-3 फिल्म पुराने कलाकार से भी मेरी तुलना करना ठीक नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी की अपनी जगह होती है लेकिन फिर भी लोग तुलना करने लगते हैं जो गलत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal