अक्तूबर के पहले सप्ताह तक देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 70 लाख के पार जाएगा: बिट्स पिलानी अध्ययन केंद्र

हैदराबाद स्थित बिट्स पिलानी में अध्ययन के मुताबिक अक्तूबर में भारत अमेरिका को पछाड़कर संक्रमण के मामले में दुनिया में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। अक्तूबर के पहले सप्ताह तक देश में संक्रमण का आंकड़ा 70 लाख के पार जाएगा।

देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में हर घंटे औसतन 4023 मरीज मिले हैं साथ ही 50 मरीजों की मौत हुई है। देश में पहली बार पिछले दस दिनों में 9.40 लाख मरीज सामने आए।

वहीं पिछले 24 घंटों में देश में हर घंटे औसतन 2950 मरीज ठीक हुए हैं।जो हर घंटे मिले 4043 मरीजों की तुलना में 1073 कम है। आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक कुल 5,40,97,975 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 11,63,542 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि नौ राज्यों में करीब 74 फीसदी मामले सक्रिय हैं। इसमें तीन राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। तीनों राज्यों में कुल करीब 4,60,692 सक्रिय मामले हैं। जो कि देश में एक्टिव केस के कुल मामलों का 48.48 फीसदी है।

यूपी ओडीशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ में 236545 मामले हैं जो 25.1 फीसदी एक्टिव केस के बराबर है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 29 दिनों में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने मरीजों की दर 77.65 फीसदी हो गई है। मृत्यु दर गिरकर 1.67 हो गई है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com