शाहिद कपूर ने कहा है कि उनकी मां का तलाक हो जाने के कारण वह बचपन में ही बड़े हो गए। शाहिद कपूर कम आयु में ही बड़ी जिम्मेदारियों को समझने लगे थे।
इस मौके पर शाहिद कपूर ने यह भी कहा कि तब घर में छोटा होने के कारण कोई भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता था। शाहिद कपूर कहते हैं,”मैं बचपन से ही मां के संघर्ष को देखते हुए बहुत जल्दी बड़ा हो गया था और अपने दायित्व को समझने लगा था। मुझे कई बार ऐसा लगा कि एक जवान के शरीर में कोई बूढ़ा व्यक्ति है। लेकिन ऐसा होने के बाद भी कोई मेरी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता था। ऐसा मुझे लगता है। उम्र के साथ अब मैं उस पड़ाव पर आ चुका हूं जहां पर मेरी बातों को लोग कब गंभीरता से लेने लगे हैं।”
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का प्रमोशन कर रहे हैं । फिल्म में वो ऐसे वकील की भूमिका में हैं जो बिजली के बिल से परेशान परिवार को न्याय दिलाने निकला है । फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका है। साथ में यामी गौतम भी हैं। फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है और ये फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।