कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते देश भर के स्कूल- कॉलेज बंद चल रहे थे। लेकिन अब धीरे-धीरे ही राहत की खबर सामने आने लगी हैं।
इसके तहत राजस्थान में 1 जुलाई स्कूल खोल दिए जाएंगे। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी।
उन्होंने इस दौरान 50 से ज्यादा शिक्षक संस्थाओं के टीचर्स से बात की। इस दौरान पाठृयक्रम पूरा कराने से लेकर, परीक्षाएं कराने और फिर नए सेशन की शुरुआत करने तक कई अहम मुद्दों पर बात हुई।
इस दौरान यह भी तय हुआ कि स्कूल 1 जुलाई से स्टूडेंट्स के लिए खुलेंगे, लेकिन टीचर्स को स्कूल खुलने से पहले ही 26 या 27 जून को स्कूलों में अपनी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने ये जानकारी भी दी कि हालातों को देखते हुए अकेडमिक कैलेंडर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
हालांकि लंबित बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ। इस बारे में बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कि 10वीं और 12वीं क्लास के पेंडिंग बोर्ड एग्जाम के बारे में निर्णय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विचा-विर्मश करने के बाद लिया जाएगा।
इसलिए अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।इसके अलावा उन्होंने नए सत्र के दाखिले पर भी दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू की जाएगी। इसके तहत इंग्लिश मीडियम यह प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे। वहीं हिंदी मीडियम के लिए भी यही माध्यम अपनाया जाएगा।
दरअसल मीटिंग के दौरान तमाम शिक्षकों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण पहले ही बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है। ऐसे में यह जरूरी है कि एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसलिए ही शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश जारी किया है।