अकाउंट हैैक हो जाए तो घबराएं नहीं, उठाएं ये कदम

account-hacking-rahul_02_12_2016नई दिल्ली। राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकरों ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे डिजिटल सिक्योरिटी का मामला बताया है। दरअसल, ऐसी हैकिंग किसी के साथ भी हो सकती है। ऐसे में नीचे दी गई बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए-

ऐसे पता चलता है हैक हो गया अकाउंट

  • यदि आपके ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकाएक अपशब्द लिखे जाने लगें, असामान्य गतिविधियां नजर आएं तो समझिए कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है।
  • ऐसी स्थिति में ऐसे संदेश या ट्वीट अपलोड होने लगते हैं, जो आपने भेजे ही नहीं। एक अन्य संकेत यह है कि यह अपने आप ही लोगों को फालो-अनफालो या ब्लॉक करने लगता है।
  • यदि आपको यह पता नहीं पड़ा है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है और एकाएक लोगों की रिएक्शन बढ़ गई है तो अपने अकाउंट की हिस्ट्री जांचें।
  • यदि आप लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं, पासवर्ड नहीं बदल पा रहे हैं, तो यह भी संकेत है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है।

ऐसा हो जाए तो क्या…?

  • यदि हैकर आपके अकाउंट के पासवर्ड, यूजरनेम, कॉन्टेक्ट ई-मेल आदि बदल देता है तो ट्विटर आपके मेल पर इससे संबंधित जानकारी भेजता है।
  • यह आपके पासवर्ड को रीसेट भी कर देता है और आपको नोटिफिकेशन भेजता है।
  • हैकर ने जो ट्वीट किए हैं, उन्हें डीलिट कर दें। सभी थर्ड पार्टी एप ब्लॉक कर दें।
  • यदि संभव हो तो तत्काल अपना ट्विटर अकाउंट पासवर्ड बदलें।
  • यदि आप पासवर्ड नहीं बदल पा रहे हैं, तो ट्विटर सपोर्ट पर जाएं और पासवर्ड रीसेट रिक्वेस्ट के लिए आग्रह करें। यह आपके ई-मेल पर भेजी जाएगी।

ऐसे बचें

  • स्ट्रांग पासवर्ड रखें। इसे किसी पर जाहिर न करें।
  • एक ही पासवर्ड का कई जगह इस्तेमाल न करें। यदि ऐसा है तो समझ लीजिए कि आप हैकर को न्योता दे रहे हैं।
  • यदि आप किसी एप में ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी अकाउंट हैक हो सकता है। ऐसे में वे सभी पासवर्ड अलग-अलग रखें।
  • ऐसा भी होता है कई बार ऐसा भी होता है कि कोई सेलीब्रिटी खुद ही कुछ अनचाही चीजें पोस्ट कर देते हैं। विवाद होने पर कह देते हैं कि अकाउंट हैक हो गया।

इनके अकाउंट हो चुके हैक – अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रितिक रोशन, शाहिद कपूर, जस्टिन बीबर, कायली जेनर, ट्रेलर स्विफ्ट, मार्क जुकरबर्ग, लाना डेल रे, डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटनी स्पीयर्स, सेलेना गोम्स, चार्ली शीन, एक्स फैक्टर आदि के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि में से कोई न कोई।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com