सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना वायरस का ट्रीटमेंट ले रहे हैं. अस्पताल के बेड से भी अमिताभ बच्चन लगातार अपने फैंस के संपर्क में हैं. वे रोजाना कुछ ना कुछ पोस्ट करते हैं. साथ ही अपनी सेहत के बारे में भी अपडेट देते हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अहंकार को लेकर बड़ा मैसेज दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश। ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।। बिग बी के इस मैसेज की लोग सराहना कर रहे हैं.
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मैसेज देते हुए बताया था कि किस तरह के 6 लोगों से बचकर रहना चाहिए. अमिताभ बच्चन अपने पोस्ट के जरिए उन फैंस का भी शुक्रिया अदा करते हैं जो उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या संग नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. गुरुवार को अचानक से ऐसी खबरें आईं कि अमिताभ बच्चन ठीक हो गए हैं और उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
अब जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ये खबर आग की तरह फैली. बिग बी के फैंस में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी.
तभी अमिताभ ने ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया. बिग बी ने लिखा- ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है!! अमिताभ का ये ट्वीट आने के बाद फैंस निराश जरूर हुए, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही बिग बी कोरोना से मुक्त हो जाएंगे.
मालूम हो, 11 जुलाई को देर रात अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal