अंबाला: तेज रफ्तार लोडिड टाटा ने कई बाइकों को उड़ाया

आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं हैं जहां हरियाणा के महेश नगर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही लोडिड टाटा ACE गाड़ी (छोटा हाथी) कई मोटरसाइकिल से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना अंबाला- जगाधरी मार्ग सिविल अस्पताल के सामने की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में जोमैटो डिलीवरी ब्वाय गुलशन कुमार की दाहिनी टांग में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा टाटा ACE का ड्राइवर मौके से भाग गया।

जानकारी के मुताबिक देर रात महेश नगर की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे टाटा ACE गाड़ी (छोटा हाथी) ने सिविल अस्पताल के बाहर चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए वालों के खड़े कई दोपहिया वाहनों को जबरदस्त हिट किया तथा अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें चाय की दुकान के बाहर बैठे जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय गुलशन कुमार की दाहिनी टांग में फ्रैक्चर हो गया, जिसे तुरंत सामने अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

गनीमत रही कि बाकी लोग चाय की दुकान के अंदर चाय पी रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के मालिकों ने बताया कि टाटा एस बहुत तेज स्पीड में आई तथा उस गाड़ी नियंत्रित नहीं हो सकी तथा दुकानों के बाहर खड़े कई वाहनों को रोंदती हुई पलट गई। इन लोगों का कहना है कि उन्हें उनकी टूटे वाहनों का मुआवजा मिलना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com