अंपायर की मौत बल्लेबाज के शॉट से

तमाम तरह के नई तकनीक और बदलाव अपनाने के बावजूद क्रिकेट मैदान पर हादसों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। क्रिकेट मैदान पर कई ऐसे हादसे हुए हैं जिससे खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है। कुछ वक्त पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत भी बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगने से हुई थी। भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा की मौत भी कुछ ऐसे ही हुआ था। इसके अतिरिक्त भी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब एक बार फिर से एक दर्दनाक वाकया हुआ और इस बार शिकार बने मैदान पर मौजूद अंपायर।

एक मैच के दौरान बल्लेबाज ने शॉट लगाया और गेंद सीधी अंपायर के सिर पर जाकर लगी। हादसे के बाद अंपायर को अस्पताल ले जाया गया पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। ये हादसा हुआ डिविजन 2 के मुकाबले के दौरान जहां वेल्स में पेमब्रोक और नारबर्थ के बीच मैच खेला जा रहा था। पेमब्रोक और नारबर्थ के बीच खेले गए इस मुकाबले में 80 साल के जॉन विलियम्स भी मैदानी अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यह मैच 13 जुलाई को आयोजित हुआ था और इस दौरान अंपायरिंग कर रहे जॉन विलियम्स के सिर पर बल्लेबाज का शॉट आकर लगा और वह वहीं बेहोश हो गए।

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कई दिनों तक उनका इलाज चला, मगर आखिरकार गुरुवार 15 अगस्त को उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। खबरों के अनुसार जॉन विलियम्स के सिर पर गेंद लगते ही मैच को तुरंत रोक दिया गया और उन्हें एंबुलेंस के जरिये कार्डिफ स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ वेल्स ले जाया गया। अस्पताल ले जाते वक्त वे कोमा में चले गए थे। 2 अगस्त को उन्हें कार्डिफ से विथीबुश अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था पर लाख प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनका नुधन हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com