एजेंसी/ सिलीगुड़ी: बीती रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं बटालियन के जवानों ने सिलीगुड़ी के पास अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो तस्करों को सालबाड़ी के जंगल इलाके से करीब 10 करोड़ रुपये की चंदन लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने प्रधाननगर थाना के साथ मिल कर दो घरों में छापेमारी की और 28 लाल चंदन लकड़ियों के लॉग बरामद कर लिया. जब्त लकड़ियों का कुल वजन 974.04 किलो बताया जा रहा है.. जिनकी कीमत करीब 9 करोड़ 74 लाख चार हजार रुपये है.
मौके पर से मोहम्मद सिद्दिकी व सैयद इब्राहिम है. मोहम्मद सिद्दिकी जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज का रहनेवाला को गिरफ्तार किया गया है. 41वीं बटालियन के सेकेंड इन कमान डीके सिंह ने बताया है कि इन लकड़ियों को एक महीने पहले चेन्नई से लाकर सालबाड़ी के दो घरों में जमा कर रखा गया था. एसएसबी को जैसे ही इसकी खुफिया जानकारी मिली थी.