अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : भारतीय महिला टी20 टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर 32वां जन्मदिन मना रही

आठ मार्च भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए काफी खास है. इसी दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है और आज ही हरमनप्रीत अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. हरमन ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.

हरमनप्रीत कौर ने 2017 के महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में नाबाद 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के जड़े थे.

हरमन की इस पारी ने महिला क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी. एक साल बाद हरमन ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. अपनी कप्तानी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके जड़े थे.

वह टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अब भी अपने पहले टी20 इंटरनेशनल शतक का इंतजार है.

हरमनप्रीत कौर का जन्म 1989 में पंजाब के मोगा में हुआ था. हरमन भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं, जो उनकी बैटिंग में भी साफ नजर आता है. वह दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं.

हरमन ने अपने 20वें जन्मदिन से एक दिन पहले वनडे में डेब्यू (पाकिस्तान के खिलाफ) किया था. 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया था.

2016 में वह भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान बनीं. हालांकि उन्हें मिताल राज की गैरमौजूदगी में 2012 में ही कप्तानी का मौका मिल गया था. हरमन किसी विदेशी टी20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. जून 2016 में सिडनी थंडर्स ने हरमन को बिग बैश के लिए साइन किया था.

हरमनप्रीत ने 100 वनडे मैचों  34.95 की औसत से 2412 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने वनडे में 23  विकेट भी लिए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में हरमन ने 114 मैचों में 26.98 की औसत से 2186 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 29 विकेट भी झटके हैं. हरमन ने 2 टेस्ट मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिये हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com