बहुत सी महिलाओं ने ऐसे देशों के बारे में भी बताया है जहां रेप के मुकदमे के दौरान क्या कहा जा सकता है और क्या नहीं इसे लेकर सख्त नियम हैं। अदालत में अंडरवियर दिखाने के बाद सांसद कोपिंगर ने कहा कि जजों और ज्यूरी के सदस्यों को इस बारे में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
इसी साल उत्तरी आयरलैंड में रेप के एक मुकदमे में रग्बी के दो चर्चित खिलाड़ियों को बरी कर दिया गया था। अदालत की सुनवाई का ब्योरा सार्वजनिक होने के बाद आयरलैंड और उत्तरी आयरलैंड में व्यापक प्रदर्शन हुए थे। अब इस मामले को लेकर आयरलैंड की राजधानी डबलिन समेत कई शहरों में प्रदर्शन होने हैं। समाजवादी महिलावादी समूह रोजा ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है। डबलिन के अलावा कोर्क, लिमेरिक और वॉटरफर्ड शहरों में भी आज प्रदर्शन होने हैं।