नई दिल्ली। मुंबई मे 1993 के बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में अंतिम सांसे ले रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दाऊद को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी हालत बेहद नाजुक है। इसकी हालत पर भारतीय खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए है। एक न्यूज चैनल ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि दाऊद को कराची के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दाऊद का पिछले दिनो ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। 
दाऊद को पड़ा दिल का दौरा
दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड है। इन धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी। कानून से बचने के लिए दाऊद इन धमाकों के बाद पाकिस्तान भाग गया था। वहीं से फिलहाल वह अपनी डी कंपनी के कारोबार को चला रहा है। हालांकि पाकिस्तान हमेशा से ही दाऊद के वहां पर होने की खबरों का खंडन करता रहा है। 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद को प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया था।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर को लकवा मार जाने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ समय पहले कराची में उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था, जो सफल नहीं हो पाया है। इसके चलते उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है।
हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दाऊद के परिजनों ने इसको कोरी अफवाह बताया है। उसके परिजनों का कहना है कि दाऊद बिल्कुल स्वस्थ है। परिजनों के मुताबिक दाऊद अपनी बीवी के एक रिश्तेदार को मिलने अस्पताल गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal