ख्याला में अंकित सक्सेना की हत्या को लेकर आप नेता और कवि कुमार विश्वास व विधायक कपिल मिश्रा ने हुक्मरानों पर सीधा हमला बोला।
कुमार विश्वास ने इसे हुक्मरानों के लिए जलालत भरा समय बताया, वहीं कपिल मिश्रा ने सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि धर्म देखकर यहां लाशों पर रोया जाता है।
कुमार विश्वास ने इस हत्या पर ट्वीट किया, ‘कभी हिंदू, कभी मुस्लिम बनाकर कत्ल करते हैं। पता करिए कि हत्यारों पे किसकी मेहरबानी है? हो रोहित वेमुला, अखलाक, चंदन या अंकित हो, हमारे हुक्मरानों की जलालत की कहानी है।’ उन्होंने इस ट्वीट के जरिये इन हत्याओं से होने वाले राजनीतिक फायदे की ओर भी इशारा किया।
इस ट्वीट के बाद आप से निष्कासित पूर्व मंत्री व विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर सीधा हमला बोला।
कपिल ने ट्वीट करके लिखा, ‘अगर अंकित का नाम अखलाक हुआ होता, मेरे शबर का मालिक कल सारी रात न सोता। मौत की कीमत लाश का धर्म देखकर लगाते हैं, वो दिल्ली को मुगलिया अंदाज में चलाते हैं।’
दरअसल, अंकित की हत्या पर केजरीवाल सरकार की चुप्पी से कपिल खासे खफा हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal