हेमा मालिनी को देखने को बेकाबू हुए लोग, जानें फिर क्या हुआ

हेमा मालिनी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. हेलीपैड के बाहर भीड उमड़ी तो हेमा मालिनी नाराज हो गईं मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रविवार को बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की रैली में जबरदस्त बवाल हुआ. अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. अचानक सभा स्थल पर भगदड़ मच गई. इसे नियंत्रित करने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

जब वो हेलीपेड से कार में सवार होकर सभा स्थल के लिए निकली तो उनकी गाड़ी के पीछे लोग भागने लगे. तभी उनका वाहन जाम में फंसा. कई कार्यकर्ता तो उनकी कार के ऊपर चढ़ बैठे. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को भगाया.

विधायक हजारीलाल दांगी के समर्थन में सभा करने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में विकास किया है. मैं यहां पहले भी आती रही हूं. आज मध्य प्रदेश में बिजली- पानी से लेकर सड़कें भी हैं.

उपराष्ट्रपति ने रखी करतारपुर कॉरिडोर की नींव, जानिए क्यों बरसे कैप्टन अमरिंदर

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि आपकी बसंसी आपसे वोट मांगने के लिए आई है. इसलिए विधायक हजारीलाल दांगी को वोट दीजिये क्योंकि दांगी की जीत बसंती के इज्जत का सवाल है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com