हेमंत साेरेन के ट्विट की जमकर तारीफ हो रही कहा ……

झारखंड के नामित मुख्‍यमंत्री हेमंत साेरेन ने शुभेच्‍छुओं से बुके के बदले बुक की डिमांड की है। ताकि इसे संभाल कर रखा जा सके, और आगे सबका ज्ञानवर्धन कर सके।

हेमंत के इस उपक्रम के लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है| शुक्रवार को हेमंत ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये यह संदेश अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर्स को दिया।

हेमंत ने लिखा- साथियों, मैं अभिभूत हूं आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से। पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूंगा, की कृपया कर मुझे फुलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें।

मुझे बहुत बुरा लगता है कि मैं आपके फूलों को संभाल नहीं पाता। आप अपने द्वारा दिए गए किताबों में अपना नाम लिख कर दें ताकि जब हम आपकी किताबों को संभाल एक लाइब्रेरी बनवाएंगे-और आपका प्रेम भरा यह उपहार हमेशा हम सभी का ज्ञानवर्धन करेगा।

मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूँगा, की कृपया कर मुझे फुलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बूक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com