नई दिल्ली : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चैंपियन ट्रॉफी का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीम को एक-एक अंक देकर मैच रद्द करना पड़ा.
न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में ऑलआउट होकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 291 रनो का लक्ष्य रखा. लेकिन बारिश के खलल की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 235 रन का नया टारगेट दिया गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए लेकिन फिर से बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी इसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीम को 1-1 प्वाइंट दिए गए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 18 रन बनाए, एरोन फिंच ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए, मोइजेस हेनरिक्स ने 18 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 8* रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम मिल्ने ने 2 विकेट चटकाए तो ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला.
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. कप्तान केन विलियम्सन की 100 रन की शतकीय पारी और ल्यूक रोन्ची के 65 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कीवी टीम ने 292 रन का लक्ष्य दिया रॉस टेलर ने भी शानदार बैटिंग करते हुए 46 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अपने करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए.