हिसार की दीपिका को मिलेगा पोलिग्रास मैजिक स्किल अवॉर्ड…

हिसार की होनहार हॉकी खिलाड़ी दीपिका को विश्व के हॉकी में प्रतिष्ठित खेल सम्मान पोलिग्रास मैजिक स्किल के लिए चुना गया है। वे देश की पहली खिलाड़ी हैं जिन्हें यह सम्मान मिलेगा। उन्हें यह सम्मान एफआईएच प्रो लीग 2024-25 सत्र के भुवनेश्वर चरण के दौरान विश्व की नंबर एक टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ किए गए गोल की बदौलत मिलगा।

एफआईएच हाकी प्रो लीग के 2024-25 सत्र के लिए पोलिग्रास मैजिक स्किल अवार्ड के विजेता का फैसला विश्वभर के हॉकी खेल प्रेमियों के मतदान के आधार पर किया गया। दीपिका ने यह गोल फरवरी 2025 में प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण के दौरान किया था। कलिंग स्टेडियम में खेला गया यह मैच निर्धारित समय में 2-2 से बराबर रहा था।

दीपिका का परिवार मूलरूप से रोहतक से है। पिता एचएयू हिसार में कार्यरत रहे हैं। पिता और चाचा कुश्ती से जुड़े हैं लेकिन दीपिका को हॉकी पसंद आई। वे ग्राउंड में जाकर बैठ जाती थीं। कोच आजाद सिंह मलिक ने एक दिन स्टिक थमा परिजनों से कहा कि बेटी को गोद दे दें वह उसे सितारा बना देंगे। 12 साल की उम्र में वे सब जूनियर से सीनियर टीम में खेलने वाली खिलाड़ी बन गई।”

दीपिका ने कहा कि यह एक यादगार लम्हा है। मुश्किल परिस्थिति में गोल करके टीम की जीत में योगदान से मिलने वाला हौंसला बेहद खास होता है। अवार्ड के लिए चयन होना अच्छा लग रहा है। आगे बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। दीपिका के अलावा स्पेन की पेट्रीसिया अल्वारेज और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की ओर से एक और खिलाड़ी इस अवॉर्ड के लिए नामित की गई ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com