सोशल मीडिया पर जंगली दुनिया से जुड़ी कई खबरें इतनी तेजी से सुर्खियां बटोरती है कि उन्हें दुनियाभर में बड़ी ही दिलचस्पी के साथ पढ़ा जाता है. इन दिनों एक हिरण की खबर हर जगह छाई हुई है. सोशल मीडिया में इन दिनों कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल (Viral) हो रही हैं. जिसमें एक हिरण (Deer) दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों में जो हिरण दिखाई दे रहा है उसके सिर में एक तीर घुसा हुआ है वह तीर उसके सिर के आर-पार निकला हुआ है. लेकिन इसके बावजूद हिरण जिंदा घूम रहा है.

एक दिलचस्प बात ये है कि हिरण को ये तीर कई साल से पहले लगा था. दरअसल, कनाडा के शहर ओंटेरियो में ये हिरण सर साल क्रिसमस के मौके पर लोगों को दिखाई देता है और उसके बाद ये हिरण गायब हो जाता है. इस हिरण को यहां के स्थानीय लोगों ने कैरट नाम दिया है. कैरट को साल 2017 में इस शहर में सिर में धंसे हुए तीर के साथ देखा गया था.
कैरट हिरण को पहली बार ली ऐन कारवेर और उनके पति ने कैरोना ने देखा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में हिरण के सिर को छेदते हुए आंख के ठीक नीचे से निकले तीर के साथ देखा जा सकता है. दरअसल कोई शिकारी कैरट का शिकार करने की जुगत में था. इसी शिकारी का तीर कैरट के सिर में घुस गया, लेकिन किसी तरह कैरट की जान बच गई और वह आज भी उसी तीर के साथ जिंदा घूम रहा है.
सिर में तीर फंसा होने के बावजूद हिरण आराम से रहता है. हिरण की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर ली-ऐन कारवर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘आज सुबह कैरट मेरे घर आया. उसके सिर में तीर फंसा हुआ था, जिसे देखकर मैं बेहद परेशान हो गई थी. लेकिन फिर भी कैरट का व्यवहार पहले की तरह नॉर्मल था, जैसे कि उसे कुछ हुआ ही नहीं है. ली-ऐन ने आगे लिखा कि हिरण की खोपड़ी ने उसकी रक्षा की है.
ली-ऐने के इस फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने कॉमेंट भी किए हैं. कुछ लोगों ने कहा कि हिरण को डॉक्टर को दिखाना चाहिए और इसका इलाज कराया जरूरी है. कुछ लोगों ने हिरण की ये तस्वीर देखकर कहा कि ये बड़े ही निर्दयी शख्स का काम है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल होने के बाद सरकारी कर्मचारी उनके घर पहुंचे. उस समय ऐन के घर में कैरट मौजूद था. अधिकारियों ने शरीर से बाहर निकले तीर को काट दिया. ऐने के मुताबिक अब कैरट बिल्कुल ठीक है और अपने दोस्तों के साथ मजे से खेल भी रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal