हिमाचल प्रदेश में 1 नवंबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से राज्य के कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 1 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। लेकिन 1 नवंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे 2 व 3 नवंबर को राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना है। जबकि उच्च पर्वतीय भागों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। 4 नवंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 12.0, सुंदरनगर 7.8, भुंतर 6.5, कल्पा 4.0, धर्मशाला 14.2, ऊना 12.0, नाहन 15.5, केलांग 1.3, पालमपुर 10.5, सोलन 7.9, मनाली 6.1, कांगड़ा 11.5, मंडी 8.3, बिलासपुर 11.8, चंबा 11.2, डलहौजी 10.0, जुब्बड़हट्टी 12.8, कुफरी 10.1, कुकुमसेरी 0.8, नारकंडा 7.6, रिकांगपिओ 6.6, सेऊबाग 6.5,धौलाकुआं 13.4, बरठीं 11.8, समधो 3.4, सराहन 7.5 और देहरागोपीपुर में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal