आत्मघाती हमले के बाद भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सांप्रदायिक हिंसा के लगातार फैलते रहने पर प्रशासन ने सोमवार को पूरे देश में छह घंटे का कर्फ्यू लगा दिया. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ईस्टर के मौके पर हुए आत्मघाती हमले में करीब 260 लोग मारे गए थे. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज रात नौ बजे से कल तड़के चार बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है.’’