टीम इंडिया को शनिवार को लॉडेरहिल (फ्लोरिडा) में पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने इस मैच में एक विश्व कीर्तिमान बना दिया। धोनी ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
T-20 में यह धोनी का 325वां अंतरराष्ट्रीय मैच था
यह धोनी का कप्तान के रूप में 325वां अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्होंने पोंटिंग के 324 मैचों में कप्तानी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। वैसे धोनी के लिए यह मैच भले ही व्यक्तिगत उपलब्धियों वाला रहा, लेकिन इस बेहद रोमांचक मैच में टीम को 1 रन से हार झेलनी पड़ी। धोनी अभी तक 60 टेस्ट, 194 वन-डे और 71 टी-20 मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं। इनमें से 175 मैचों में टीम को जीत मिली जबकि 118 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
पोंटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, जिनमें से 220 मैचों में टीम विजयी हुई जबकि 77 में उसे हार मिली। इस कडूी में न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (303 मैच, 128 जीत) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ चौथे (286 मैच, 163 जीत) और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (271 मैच, 139 जीत) पांचवें स्थान पर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
