हाथरस में सुबह आठ बजे एटा की तरफ जाने वाले हाइवे पर गांव मुगल गली गुरुद्वारे के पास घने कोहरे के कारण आठ वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए हैं। जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। जेसीबी और क्रेन से वाहनों को हटाया जा रहा है।
घने कोहरे में जब एक मिट्टी से भरा डंपर मुड़ रहा था, तभी एटा की तरफ से आती हुई रोडवेज की बस उससे टकरा गई। रोडवेज बस में पीछे से आता हुआ ट्रक टकरा गया। ट्रक के पीछे एक डीसीएम कैंटर, उसके पीछे एक कार, उसके पीछे दो रोडवेज बस टकरा गईं। कैंटर में बैठे दोनों लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे से जीटी रोड पर भयंकर जाम लग गया।
कोतवाली पुलिस, सीओ डॉ आनंद वर्मा, कोतवाल आशीष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन तथा क्रेन से वाहनों को हटाया गया। डीसीएम कैंटर में चालक तथा एक सवारी के पांव तथा धड़ फंस गए। मौके पर जेसीबी बुलाई गई, कटर लगाया गया, तब कहीं जाकर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों के पांव दबने से गंभीर चोटें आई हैं। तीन रोडवेज बसों के टकराने से करीब 25 लोग घायल हुए हैं।
घायलों में कैंटर चालक जितेंद्र सरोज पुत्र राधे हरि निवासी प्रयागराज, सवारी आशीष पुत्र नरोत्तम निवासी गांव बर्गनिया जिला मैनपुरी, अमित पुत्र भरत चौहान निवासी गांव रेजर जिला एटा, जंग बहादुर पुत्र राम सेवक एटा, हाकिम सिंह पुत्र करण सिंह गांव जनसोई का सीएससी में इलाज चल रहा है। हादसे के कारण 3 घंटे तक जीटी रोड जाम रहा, वाहनों को दूसरी साइड से होकर के निकाला गया।