रोहतक में त्रिपुरा के आईएएस आफिसर की कार का दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारी अपने भाई के साथ कार में सवार होकर रोहतक आ रहा था। रास्ते में शराबी कार चालक ने कार को पीछे से टक्कर मारी दी।
जुलाना से रोहतक आ रहे त्रिपुरा के आईएएस आफिसर रिंकु लाठर बाल-बाल बच गए। उनकी कार को रविवार जींद रोड पर घरौंठी मोड़ के बाद पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। अधिकारी की कार असंतुलित होकर सड़क किनारे उतरकर झाड़ियों में जा घुसी। इस संबंध में लाखनमाजरा थाने में केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में जुलाना के वार्ड नंबर एक निवासी सतीश ने बताया कि उसका छोटा भाई रिंकू लाठर आईएएस आफिसर है। उसकी फिलहाल त्रिपुरा में ड्यूटी है। दोनों भाई कार से रोहतक आ रहे थे। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे घरौंठी मोड़ के नजदीक पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और सीधी सड़क किनारे उतरकर झाड़ियों में जा घुसी। आरोपी कार के चालक ने शराब पी रखी थी। जब तक वे बाहर निकले, आरोपी मौके से फरार हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal