जिले के पूंडरी कस्बे में अवैध रूप से पटाखे रखने के मामले में पुलिस ने फैक्टरी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूंडरी थाना के जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि फैक्टरी से 900 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे भी कब्जे में लिए हैं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने फैक्टरी को भी बंद करवा दिया है।
चीमा कॉलोनी में 40 फुटा रोड के पास एक बिल्डिंग में गुप्त रूप से पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही थी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार दिनेश सिंह के नेतृत्व में दबिश दी। फैक्टरी संचालक पहले ही मौके से फरार हो गए। टीम ने तलाशी के दौरान बरामद 130 पेटियों की गिनती फायर सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई और सामान जब्त कर लिया।