हरियाणा में हाई-लेवल बैठक, सीएम सैनी व मुख्य सचिव करेंगे जिलों के डिप्टी कमिश्नर से समीक्षा

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर ड्रोन और मिसाइल गतिविधियों की खबरों के बाद हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। अंबाला से अमृतसर और जम्मू जाने वाली 20 ट्रेनों के संचालन को रोक दिया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हरियाणा सरकार ने मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव, डीजीपी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बैठक का उद्देश्य
मुख्यमंत्री नायब सैनी इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों, खासकर अंबाला, सिरसा, और हिसार जैसे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। भारत-पाक तनाव के मद्देनजर हरियाणा में हाई अलर्ट है। वहीं, अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन समेत अन्य सैन्य ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैठक में कानून-व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं, और जनता में विश्वास बनाए रखने के उपायों पर चर्चा होगी।

मुख्य सचिव की समानांतर बैठक
इसी समय, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपायुक्तों के साथ एक अलग बैठक करेंगे। इस बैठक में तनाव के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जिला स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com