हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ने और विद्यार्थियों के संक्रमित होने के बावजूद हरियाणा सरकार फिलहाल स्कूल और कॉलेज को बंद नहीं करेगी। गृह व स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है। सरकार के अनुसार अभी स्थिति ठीक है। हालात बिगड़ने पर स्कूल, कॉलेज बंद करने के लिए पुनर्विचार किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि कोरोना के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज बंद करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। अभी सब ठीक चल रहा है। अगर हालात बिगड़ते हैं तो निश्चित तौर पर शिक्षण संस्थान बंद करने पर विचार करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला अप्रैल के अंत में शुरू किए जाएंगे। उस समय की परिस्थितियों को भी मद्देनजर रखा जाएगा। पहली-दूसरी कक्षा की परीक्षाएं मौखिक होंगी। तीसरी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। अवसर एप के माध्यम से पेपर होगा, एक मोबाइल पर 5 बच्चे पेपर दे सकते हैं। 9वीं व 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन होगी। विश्वविद्यालयों को परीक्षा के संबंध में छूट दे रखी है। वे ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा अपने हिसाब से करवा सकते हैं।
किसान आंदोलन पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है। किसान जिद कर रहे हैं। किसानों को कानून और वैक्सीन की जानकारी नहीं है। गांवों में वैक्सीन नहीं लगाने दे रहे, यह बात ठीक नहीं है।
किसानों ने कानून नहीं देखे। नए कानून देश और किसान के हित में हैं। जिद करना ठीक नहीं है संशोधन करने को सरकार तैयार है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
