हरियाणा के इस जिले के 42 गांवों के किसान बीमा क्लेम से वंचित

भिवानी: खरीफ फसल 2023 के बकाया बीमा क्लेम को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त महाबीर कोशिक और डिप्टी डारेक्टर एग्रीकल्चर विनोद फौगाट से मिला। इस मुलाकात में किसानों को बीमा क्लेम से वंचित करने संबंधी अनियमितताओं के बारे में दोनों अधिकारियों को अवगत कराया गया।

किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश, जिला सचिव जगरोशन, भिवानी ब्लॉक सचिव प्रतापसिंह सिंहमार और महावीर फौजी शामिल थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि किसानों ने खरीफ फसल के लिए बीमा प्रीमियम बैंक के जरिए जमा किया था, लेकिन बैंक ने संबंधित किसानों को यूनिक आईडी जारी नहीं की। इसके कारण 42 गांवों के किसानों का बीमा प्रीमियम बीमा कंपनी को प्राप्त नहीं हुआ और वे क्लेम से वंचित हो गए।

किसान सभा ने यह भी आरोप लगाया कि बीमा कंपनी क्षेमा ने 300 करोड़ रुपये भिवानी और 150 करोड़ रुपये दादरी का बीमा क्लेम तय किया था, लेकिन सैटेलाइट इमेजिंग के आधार पर बीमा क्लेम में 350 करोड़ रुपये से 450 करोड़ रुपये तक की कमी कर दी और केवल 89 करोड़ रुपये वितरित किए गए। किसान सभा ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com