हरियाणा : राज्य कुश्ती एसोसिएशन का फैसला आया है। तीनों सेनाओं और रेलवे में तैनात खिलाड़ी अब राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकेंगे। अगर किसी जिले में इन खिलाड़ियों का चयन टीम में हुआ है तो उसे रद्द करके दूसरे नंबर के खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
बता दें कि राज्य एसोसिएशन ने सभी जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, अखाड़ा संचालक व इवेंट आयोजकों को निर्देश दिए हैं। एसोसिएशन के हरियाणा महासचिव डॉ. राकेश सिंह कोच ने बताया कि एसएससीबी (सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड) और आरएसपीबी (रेलवे खेल प्रोत्साहन बोर्ड) यानी थल सेना, नौसेना, वायु सेना और रेलवे की टीमें राष्ट्रीय कुश्ती में भाग ले रही हैं।
ऐसे में जिला कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने वाले ऐसे खिलाड़ी जो वर्तमान में सेना, नौसेना, वायु सेना या रेलवे में तैनात हैं, उन्हें हरियाणा राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। एसोसिएशन के पास विभिन्न खिलाड़ियों, अखाड़ा संचालकों और खिलाड़ियों के अभिभावकों से लिखित शिकायतें मिलीं थीं। इस आधार पर यह फैसला लिया है। इस निर्णय का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि हरियाणा के नए उभरते खिलाड़ियों को अवसर मिल सके। वहीं सभी जिलाध्यक्ष, महासचिव, अखाड़ा संचालकों और इवेंट आयोजकों को 25 नवंबर से पहले अपने-अपने जिले की अंतिम सूची रेसलिंग हरियाणा एसोसिएशन को भेजने के लिए कहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal