हरियाणा: आयुष से संबंधित दवाओं का स्टॉक ऑनलाइन होगा उपलब्ध

आयुष विभाग ने दवा प्रबंधन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाने के लिए ड्रग इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च किया है। इससे दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक स्थिति, वितरण और उपयोग संबंधी सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होंगे जिससे प्रबंधन सरल, आधुनिक और त्रुटिरहित बनेगा। यह कदम आयुष सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देगा।

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में आयुष क्षेत्र में व्यापक सुधार और आधुनिकीकरण किया जा रहा है ताकि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और विश्वसनीय उपचार उपलब्ध हो सके। आयुष निदेशालय की ओर से सभी आयुष स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की आपूर्ति को पूर्णतया सुचारू और व्यवस्थित रखने के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी संस्थान में दवाओं की कमी न हो, इसके लिए वितरण प्रणाली को मजबूत किया गया है।

पूरे हरियाणा की योगशालाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी पंचायती राज संस्थाओं को विस्तृत दिशा-निर्देशों सहित पत्र जारी किए गए हैं। राज्यभर की योगशालाओं में प्रतिदिन निर्धारित योग दिनचर्या का पालन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग नियमित योगाभ्यास से लाभान्वित हो रहे हैं।

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण में तेजी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यह विश्वविद्यालय आयुष पद्धति की उच्च स्तरीय शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। अत्याधुनिक अवसंरचना और उन्नत शैक्षणिक व्यवस्था के साथ यह विश्वविद्यालय हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में आयुष शिक्षा के लिए नई पहचान स्थापित करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com