बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस घटना की गूंज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में सुनने को मिली। कई फिल्मी सितारों ने भी इस घटना की आलोचना की। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने भी हाथरस सामूहिक दुष्कर्म की सोशल मीडिया पर आलोचना की।

वहीं एक शख्स ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण की घटनाओं के लिए मल्लिका शेरावत और उनकी फिल्मों को जिम्मेदार बताया है। जिसका अभिनेत्री ने करारा जबाव दिया है। दरअसल ‘मर्डर’ अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हाथरस सामूहिक दुष्कर्म घटना की आलोचना की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब तक भारत के लोग महिलाओं के बारे में अपनी मध्ययुगीन मानसिकता में बदलाव नहीं करते तब तक कुछ नहीं बदलेगा
मल्लिका शेरावत के इस ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म और यौन शोषण की घटनाओं के लिए अभिनेत्री को जिम्मेदार ठहराया। यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ‘लेकिन जिस तरह के किरदार आपने बॉलीवुड फिल्मों में किए हैं, वह आपके बयान के विरोधाभासी हैं। आपको नहीं लगता कि अपनी फिल्मों के जरिए जिस तरह के संदेश आप देती हैं वह भी एक अहम भूमिका निभाता है। बदलाव सबसे पहले उस इंसान से शुरू होना चाहिए जो इस बारे में बात कर रहा है’।
सोशल मीडिया यूजर के इस कमेंट के बाद मल्लिका शेरावत भड़क गईं और उन्होंने करारा जवाब दिया। अभिनेत्री ने अपने जवाब में लिखा, ‘तो क्या जिन फिल्मों में मैंने काम किया है वह दुष्कर्म की घटना का बुलावा देती हैं !!! यह तुम जैसे लोगों की सोच है जिसके चलते महिलाओं का भारतीय समाज में जीना दुश्वार हो गया है। अगर तुम्हें सच में मेरी फिल्मों से कोई दिक्कत है तो उन्हें मत देखा करो।’
सोशल मीडिया पर मल्लिका शेरावत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया है। वह फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। फिलहाल मल्लिका शेरावत फिल्मों से दूर हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal