स्पेन के स्टार खिलाड़ी डेविड फेरर एटीपी वर्ल्ड टूर के इतिहास में 700 मैच जीतने वाले 13वें टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। फेरर (35) ने रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में हमवतन फेलिसियानो लोपेज को 4-6, 6-3, 6-1 से मात देकर अपनी सात सौवीं जीत दर्ज की।डेविड फेरर अपने एटीपी करियर में 840 मैच जीत चुके हैं
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फेरर के हमवतन खिलाड़ी राफेल नडाल अपने एटीपी करियर में 840 मैच जीत चुके हैं। इस सूची में अमेरिका के पूर्व टेनिस खिलाड़ी जिमी कोनर्स पहले स्थान पर हैं। उन्होंने एटीपी करियर में 1,256 मैचों में जीत हासिल की थी।
अपनी 700वीं जीत की उपलब्धि पर फेरर ने कहा, “यह संख्या दर्शाती है कि मैं किस प्रकार का नियमित खिलाड़ी रहा हूं।”
फेरर ने कहा, “यह बहुत बड़ा आंकड़ा है और इसे हासिल करना आसान नहीं है। मैं इस उपलब्धि को हासिल कर बहुत खुश हूं। अगर करियर की शुरुआत में मुझे कोई कहता कि मैं इस उपलब्धि को हासिल करूंगा, तो उस वक्त शायद मुझे इस बात पर विश्वास नहीं होता।”