सोने के हाजिर भाव (Gold price today) में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। मुंबई के सर्राफा बाजार में सोना 1600 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे सोने का ताजा रेट अपडेट हो गए हैं।
24 कैरेट का शुद्ध सोना 95718 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है, जबकि 6 जून की शाम को यह 97358 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस लिहाज से आज गोल्ड में प्रति दस ग्राम 1640 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, चांदी आज बढ़त के साथ व्यापार कर रही है।
24 और 22 कैरेट सोने का दाम
मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 95718 रुपये प्रति दस ग्राम है तो 22 कैरेट सोने की कीमत 95335 रुपये प्रति दस ग्राम है। इससे पहले 5 जून, गुरुवार के दिन 24 कैरेट सोने का भाव 97,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 104443 रुपये थी।
क्या और गहराएगी गोल्ड में गिरावट
पिछले 5 सालों में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है, खासकर जियो-पॉलिटिकल तनाव के चलते गोल्ड प्राइस काफी उछले हैं। हालांकि, अब कमोडिटी एक्सपर्ट्स सोने की कीमतों में गिरावट का अनुमान जाहिर कर रहे हैं।
दिग्गज फंड हाउस क्वांट म्यूचुअल फंड और कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम 12 से 15 फीसदी तक गिर सकते हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड हाउस की मानें तो 2 महीनों के अंदर सोने का भाव 12 से 15 फीसदी तक गिर सकता है। हालाकि, मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सोना अब भी निवेश की पहली पसंद रहेगा।
वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया की मानें तो इस साल के आखिरी तक 24 कैरेट सोने की कीमत 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
